महासमुन्द :- जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 में मतों को प्राप्ती सारणी बध्द करने में चुनाव रिटर्निंग अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और कम्प्यूटर आपरेटर की वजह से गुरुवार कलेक्टेट में सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक हंगामा चलता रहा। क्षेत्र क्रमांक 2 के प्रत्याशी को आज विजयी घोषित करते हुए प्रमाण पत्र दे दिया गया,जिसके बाद हारे हुए प्रत्याशी अशवंत तुषार साहू ने अपनी हार को षडयंत्र बताया प्रशासन के निर्वाचन अधिकारी शरीफ खान नें मामले की गंभीरता को देखते हुए अशवंत तुषार साहू की आपत्ति को स्वीकर कर देखा गया तो प्रारंभिक जांच में ही प्रार्थी द्वारा किये जा रहे आपत्ती को रिटर्निग अधिकारी,पीठासीन अधिकारी और कम्प्यूटर आपरेटर द्वारी की गई गलती पाया गया। प्रार्थी द्वारा दर्ज कराए गए आपत्ती के सही होने के बाद अशवंत तुषार साहू के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया और जीत घोषित किए गए प्रत्याशी अमर अरूण चन्द्राकर जीत को शून्य कर अशवंत तुषार को विजय घोषित मांग करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 महासमुन्द में 5 प्रत्याशी जिला पंचायत के सदस्य बनने के लिए चुनावी मैदान में थे। मैदान में अमर अरूण चन्द्राकर, अशवंत तुषार साहू, दिलीप जैन, डोमन कुमार साहू और गोपा मोती साहू चुनाव लड़ रहे थे। 3 फरवरी को त्रिस्तरीय चुनाव को मतदान हुआ और आर जिला निर्वाचन अधिकारी ने अमर अरूण चन्द्राकर को विजयी घोषित करते हुए विजयी प्रमाण पत्र दे दिया। विजयी प्रत्याशी अमर अरूण चन्द्राकर के जीत की अधिक्रित घोषणा के बाद उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रहे अशवंत तुषार साहू आज सुबह 11 बजे के लगभग दलबल के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और मतों में हेर फेर अमर अरूण चन्द्राकर को विजयी घोषित कराने का आरोप जिला निर्वाचन पर लगाते हुए अशवंत तुषार साहू ने जिला निर्वाचन अधिकारी को आवेदन देकर आपत्ती दर्ज कराई। अशवंत तुषार के शिकायत के बाद ही प्रारंभिक जांच में यह सामने निकल कर आया कि बुथ क्रमांक 13 में प्रत्याशियों के पाये गये मतों में आगे पिछे लिखा गया है। इसके बाद अशवंत तुषार साहू के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित अपर कलेक्टर शरीफ खान ने प्राप्त मतों की सूची की पुन: जांच कराने की बात कही। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल को हुआ और वह कलेक्ट्रेट पहुंच कर आक्रोशित भीड़ को शांत कराते हुए कहा कि जिला निर्वाचन किसी भी के साथ कुछ भी गलत नहीं करेगी और दोनों पक्षों के साथ पाये गये मतों की गिनती पुन: कराई जायेगी। तब कही जा कर मामला शांत हुआ।
जिला पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में अपर कलेक्टर शरीफ खान, डिप्टी कलेक्टर आलोक पांडे, जनपद सीईओ प्रकाश तारन, डिप्ली कलेक्टर सीमा ठाकुर, एसडीएम चंद्रवंशी, तहसीलदार चोपड़ा और आवेदक अशवंत तुषार साहू के साथ पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज कांत साहू, साहू समाज जिलाध्यक्ष धरमलाल साहू, पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा मीडिया के सामने पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ल ने गिनती किये गये अधिमान्य मतों की पुन: गिनती कराई गई। इसमें अमर अरूण चन्द्राकर विजयी प्रत्याशी को 11469, आपत्तिकर्ता प्रत्याशी अशवंत तुषार साहू को 11441, दिलीप जैन को 4691, डोमन कुमार साहू को 1225, मोती गोपा साहू को 8614 मत पुन: गणना के बाद प्राप्त हुए और इस तरह अमर तरूण चन्द्राकर को पुन: गणना के बाद 28 मतों से जीत की घोषणा की गई।अपर कलेक्टर शरीफ खान ने कहा है कि क्षेत्र क्रमांक 2 में लापरवाही तो हुई है और यह लापरवाही रिटर्निंग अधिकारी,पीठासीन अधिकारी व कम्प्यूटर आपरेटर की लगती से हुई है। मामले की जांच करा कर सभी पर नियमत:कार्रवाई की जायेगी।
हारे हुऎ प्रत्याशी के पक्ष में जीत ना होने से रोष व्याप्त है। उस पक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगा इस पक्ष द्वारा कोर्ट जाने का फैसला किया गया है।
समर्थकों में बहुत ज्यादा हार का गुस्सा नजर आया।