रायपुर आईएएस अधिकारियों का तबादला

रायपुर। मंत्रालय में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुए हैं। प्रदेश सरकार ने सोमवार को ये आदेश जारी किए हैं। आलोक शुक्ला को राज्य सरकार ने अहम जिम्मेदारी दी है। आलोक शुक्ला को स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन नियुक्त किया है। इसके अलावा गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का पदभार दिया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का MD बनाया गया है।

ऐसे दी गई जिम्मेदारी

एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त कर बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है ।

संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल नियुक्त किया गया।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाए गए हैं।

धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं रहेंगे।

मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular