राजधानी में कोरोना के इलाज के लिए एक और अस्पताल तैयार

खुली निविदा के माध्यम से 150 बिस्तर वाले इस अस्पताल(Hospital) के संचालन की जिम्मेदारी निजी अस्पताल को दी गई है।

(प्रदेश):- राजधानी रायपुर(Raipur) में कोविड(corona)-19 के इलाज के लिए एक और अस्पताल(Hospital) तैयार हो गया है। भनपुरी स्थित ई.एस.आई.सी. के नवनिर्मित अस्पताल भवन में कोविड-19 के लक्षणरहित एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों का उपचार किया जाएगा।

खुली निविदा के माध्यम से 150 बिस्तर वाले इस अस्पताल(Hospital) के संचालन की जिम्मेदारी निजी अस्पताल को दी गई है। इसके शुरू होने से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और एम्स में मरीजों का दवाब कम होगा।

ऐसे मरीज जो स्वयं के खर्च पर इलाज करवाना चाहते हैं, उनका यहां इलाज किया जाएगा। उन्हें 1448 रूपए प्रतिदिन प्रति बिस्तर(Bed) की दर से भुगतान करना होगा।

अस्पताल(Hospital) प्रबंधन कोई अतिरिक्त भुगतान मरीज से नहीं ले सकेगा। निजी अस्पताल प्रबंधन के माध्यम से संचालित हो रहे इस अस्पताल में शासन ने सारी सुविधाएं मुहैया कराई हैं। इस साफ-सुथरे, नवनिर्मित अस्पताल(Hospital) भवन में मरीजों(patient) को शासन के तय दिशा-निर्देशों के आधार पर ही उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular