युवती की गोली मारकर हत्या

जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेलसोंडा में कुछ देर पहले एक युवक ने युवती को गोली मारकर हत्या कर दी

(जिला मुख्यालय+ग्राम बेलसोंडा):- युवती की गोली मारकर हत्या घटना 12:00 बज के 58 मिनट की बताई जा रही है ग्रामीणों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पर युवती महासमुन्द कॉलेज में पढ़ रही थी वही एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला की आशंका जताई जा रही है 

यह भी पढे = अमावश में जहर पीकर आत्महत्या कारण अज्ञात

महासमुंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम बेलसोंडा में कुछ देर पहले एक युवक ने युवती को गोली

मारकर हत्या कर दी इस मामले में महासमुन्द पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है बताए जा रहे हैं

आज मृतक युवती रूपा धीवर पिता सुरेंद्र गांव की ही मेडिकल स्टोर पर अपनी बहन के साथ दवा

http://Woman shot dead

लेने गई थी उसी दौरान वापस लौटते समय चंद्रशेखर पिता बाबूराम ने उनके घर के सामने ही गोली मार दी इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया आनन-फानन में युवती को अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उसकी मौत हो गई बताए जा रहे हैं युवक ने पुलिस के पास सरेंडर कर दिए है। पुलिस जांच में जुटी है।

(कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची तैयार)

(रायपुर):- ​​​​​​​कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रावीण्य सूची तैयार करते समय बोनस अंक नहीं जोड़ा

जाएगा माध्यमिक शिक्षा मण्डल की साधारण सभा का निर्णयरायपुर, 08 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2020-21 से मेघावी छात्रों की प्रावीण्य सूची तैयार

करते समय बोनस अंकों को नहीं जोड़ा जाएगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की

साधारण सभा की बैठक में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल

द्वारा शैक्षणेत्तर गतिविधियों के लिए 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बोनस अंक प्रदाय किया जाता है। वर्तमान में बोनस अंक को शामिल करते हुए प्रावीण्य सूची तैयार की जाती है। साधारण सभा के निर्णय के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2020-21 से मेघावी छात्रों की प्रावीण्य

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular