मोटर सायकल सवार की मौत अज्ञात वाहन की ठोकर से

बसना थाना अंतर्गत छांदनपुर तिराहा के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से मोटर सायकल चालक की मौत होने पर मामला दर्ज किया गया है. सूचनाकर्ता रामप्रसाद भारती ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी 2020 को करीब 04.00 बजे उसका भाई राजकुमार भारती गांव के अमृतलाल जाटोर के साथ मोटर सायकल से बसना आया था, और करीब शाम 06.35 बजे उसे फोन से बताया कि आपका भाई राजकुमार भारती एवं अमृतलाल जाटोर का छांदनपुर तिराहा के पास एक्सीडेंट हो गया है.

जिसपर वह सूचना पाकर गांव वालों के साथ तत्काल छांदनपुर तिराहा के पास आया और देखा तो उसका भाई राजकुमार भारती लहु लुहान रोड में पडा हुआ था तथा उसका मोटर सायकल थोडी दूर मे रोड किनारे पडा हुआ था. जहाँ वह अपने भाई राजकुमार भारती को नजदीक जाकर देखा तो उसकी मृत्यु हो गयी थी तथा अमृतलाल जाटोर के सिर, नाक के पास तथा पैर में चोंट लगी थी जिसे 112 के माध्यम से बसना अस्पताल लाया गया. जिसपर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279, 304(A) एवं 337 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular