रायपुर :- सरगुजा के शासकीय पोल्ट्री फार्म में चूजों और मुर्गो के मौत का मामला प्रशासन ने अब इस मामले में सुध ली है। जांच दल ने इस मामले में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है।
सकालो पोल्ट्री फार्म में करीब 10 हजार चूजों के मौत की आशंका जताई गई है। रानीखेत बीमारी से मौत की आशंका जताई गई है।
सकालो पोल्ट्री फार्म से जांच का सेंपल भेजा गया है।
मुर्गे, मुर्गीयों में अज्ञात बिमारी कफी दिनों से चल रही है।
शासन,प्रशासन को इसका सुद नही है आज जनमानस में इसके सेवन से नाना प्रकार की बिमारीयां फैल रही है।
प्रशासन को मुर्गी पालन कर्ताओं को शक्त निर्देशित करते हुए। जनमानस के स्वास्थ्य से जो खिलवाड़ हो रहा है।
उसमें कमी आयेगी।