मादक पदार्थों के सांथ शातिर बदमाश

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 37 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 7 लाख 56 हजार रूपये का जप्त
                   पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पुं.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अति. पुलिस अधीक्षक ( शहर ) दक्षिण डॉ. संजीव उइके, अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री शिवेश सिंह बघेल   के मार्गदर्शन में न.पु.अ. गढा श्री अमित तोलानी (भा.पुं.से.)  द्वारा संभाग के थाना प्रभारियों एवं क्राईम बांच की टीम को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया था।
                          थाना प्रभारी माढोताल श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि  दिनॉक 15-01-2020 को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्रीन सिटी रोड अजीत यादव के घर के पास 2 व्यक्ति खडे है जो  नीले रंग के 1-1 ट्रॉली सूटकेस रखे हैं, ट्रॉली सूटकेसों के अंदर अधिक मात्रा मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है, एक व्यक्ति चौकडी लाल काले रंग की फुल शर्ट तथा हल्के नीले रंग का जींस पहने हैं, जिसकी उम्र 30-35 वर्ष होगी तथा दूसरा व्यक्ति जो मोटा है ग्रे रंग की हाफ टीशर्ट एवं नीले रंग का जींस पैंट पहने हुये है,  दोनो किसी ग्राहक को मादक पदार्थ बेचने के फिराक में खडे हैं,  , यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेगे। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से थाना माढेताल एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गयी मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये के व्यक्ति ट्राली बैग लिये खडे दिखे जो  पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, दोनो ने नाम पता पूछने अपन अपने नाम दिलीप सिंह पिता मजबूत सिंह ठाकुर (राठौर) उम्र 30 वर्ष निवासी चंदरपुर थाना छिवरा मउ जिला कन्नौज उ.प्र. एवं शाहीन खान पिता जुम्मा खान उम्र 48 वर्ष मूल निवासी  मोहन मोहल्ला गली गद्दान थाना काशगंज जिला एटा उ.प्र. हाल निवासी  सुंदर नगरी गली न. 3 थाना आनंद नगरी उ.पूर्वी दिल्ली बताये जिन्हें  सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर दिलीप िंसह एवं शाहीन खान अपने लिये हुये 1-1 ट्रॉली बैंग के अंदर मादक  पदार्थ गांजा रखे हुये मिले, जो तौल करने दिलीप के ट्राली बैग में 20 किलो 700 एवं शाहीन खान के ट्राली बैग में 17 किलो 700 ग्राम गांजा होना पाया गया दोनो से कुल 37 किलो 800 ग्राम गांजा कीमती 7 लाख 56 हजार रूपये का जप्त करते हुये दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
                          दोनो आरोपियों को मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच के सउनि अमरीश पाण्डे, आरक्षक बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, अमित दुबे, नितिन मिश्रा, शैलेन्द्र कौरव, महेश कहार थाना माढेताल के सउनि सतोष मसराम, राजेन्द्र अहिरवार, आरक्षक अजय पाण्डे, हिमलेश, का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular