रायगढ़ नगर पालिका निगम वार्ड क्रमांक 08 में कांग्रेस महिला पार्षद रुक्मणी देवी (नानकी नोनी) ने जीत के बाद अपने वार्डो की सफाई में जुटी हुई है। आज दिनांक 29/01/2020 को जब RGH न्यूज़ टीम चन्दमारी से गुजर रहा तो देखा की ननकी नोनी ने प्राइवेट लेवर और ट्रेक्टर से नाली और कचरा साफ करवा रही थी जब हमने उनसे पूछा तो किया निगम कर्मचारी नही दिख रहे है।
तो उनका बोलना था की जो में वादा की थी उसे पूरा करने के लिये मुझे स्वयं सेवा देना पड़े तो में करने के लिए हर दम तयार हूँ।
अगर हर वार्ड में ऐसे ही पार्षद हो तो निगम क्षेत्र में कभी गंदगी और बिजली पानी से लोगों को निजात मिल जायेगा और भविष्य में कभी भी किसी को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नहीं होगी
आज वर्तमान में रायगढ़ में डेंगू की समस्या अधिकतर वार्डो में देखने को मिलती है। इस लिये सफाई और पानी का रुकाव नही होना चाही है।