रायपुर (छत्तीसगढ़)। जीवनसाथी ढूंढने बनी ऑनलाइन साइट भारत मॅट्रिमोनी से बातचीत कर राजधानी रायपुर में युवती को मिलने बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया, फिर वीडियो बनाकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा। मामला राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है जहां एक महिला डॉक्टर ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने अपना जीवनसाथी खोजने भारत मॅट्रिमोनी साइट पर प्रोफाइल बनाया, उसके बाद युवक कमलेश कुमार पटेल से बातचीत कर उससे मिलने गयी जहां उसने पीड़िता को चोक्लेट खिलाया, चॉकलेट खाते ही महिला डॉक्टर बेहोश हो गयी और फिर युवक ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बातचीत में बताया कि आरोपी युवक ने पीड़िता को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित लक्ज़री होटल में बुलाया, फिर जीवनसाथी बनाने का झांसा देकर उससे मेलजोल बढ़ाया और नशीली चॉकलेट खिला युवती के साथ दुष्कर्म किया। मोहसिन ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती के साथ बने शारीरिक संबंध का वीडियो बना उसे ब्लैकमेल कर लगातार साल 2018 से पीड़िता के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी कमलेश कुमार पटेल ने पीड़ित महिला डॉक्टर को बताया कि वो भारत सरकार के आधिपत्य हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में नौकरी करता है व बैंगलोर में निवासरत है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर IPC की धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है व एक टीम बना आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बैंगलोर भेजे जाने की भी बात सामने आ रही है।