महासमुन्द जिले के लिए राहत भरी खबर

(महासमुंद):- जिले में रेपिड टेस्ट किट में 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, उनके नमूनों को जाँच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था जहाँ से अब रैपिड टेस्ट किट मे मिले 6 संदिग्ध एवं सांकरा मे मिले 1 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें की इस रिपोर्ट का इंतज़ार पुरे जिले भर के लोग कर रहे थे।जिसमे अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। फिर भी जिला खतरोंं से घिरा हुआ है जब तक उड़ीसा से पैदल आने वाले मजदूरोंं का शाासन द्वारा व्यवस्था नहीं किया जाता।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular