(महासमुन्द):- जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कोरोना वायरस के चलते चल रहे लाॅकडाउन में क्षेत्र की हाल-चाल जानने बसना, सराईपाली, एवं पिथोरा का दौरा किया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी बसना द्वारा जिलाध्यक्ष का हार्दिक स्वागत किया गया तत्पश्चात जिलाध्यक्ष द्वारा एक आवश्यक बैठक लेकर केरोना वायरस महामारी के चलते ब्लाक मे किये जा रहे कार्यों के संबंध मे जानकारी लेकर आगे के कार्यों के संबंध मे दिशा निर्देश दिये। सराईपाली विधानसभा के कलेंडा क्वारेंटाइन सेंटर में जुड़वाँ बच्चो की माँ के सिक्लिंन से निधन पर अशहाय बच्चो व् परिजनों से मिलने पहुंची श्रीमती डॉ रश्मी चंद्राकर ने बच्चो को कपडा व् परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान किया एवं शोकाकुल परिवार को शान्तवना दिये जिला अध्यक्ष ने तुरंत कलेक्टर को फोन लगाकर आर्थिक सहायता देने की अपील की जिस पर कलेक्टर द्वारा आश्वासन दिया गया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचाया जाएगा। कलेंडा से वापस आते समय सराईपाली विधायक किस्मत लाल नन्द जी एव शहर कांग्रेस के द्वारा जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर का स्वागत एवम सराईपाली ब्लाक के सभी ब्लाक अध्यक्ष की मौजूदगी में उनका सम्मान किया गया। जिला अध्यक्ष बनने के बाद डॉ रश्मि चन्द्राकर का यह प्रथम दौरा था उन्होंने पार्टी संगठन को लेकर चर्चा एवं कोरोनावायरस की महामारी को लेकर विधायक किस्मत लाल नन्द ओर ब्लॉक अध्यक्षों से कार्यकर्ताओ से चर्चा की जिलाध्यक्षा डॉ रश्मि चंद्रकार ने पार्टी संगठन को लेकर कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा की कार्यकर्ता पार्टी की नींव है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है।
ये सब मुमकिन हुआ कार्यकर्ताओ की मेहनत उनकी संघर्ष से। जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर कहा की पार्टी संगठन और सरकार दो प्रमुख बिंदु है सरकार को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी संगठन को ताकतवर बनाना है गांव के आखिरी छोर के व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके उन तक सरकार का संदेश पहुंच सके ऐसी व्यवस्था संगठन को करनी है। वही बसना विधायक राजा देवेंद्र बहादुर सिंह के सराईपाली निवास पहुच कर जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्रकार ने उनका आशीर्वाद लिया साथ ही संगठन और कोरोना माहमारी के विषय से क्यारेन्टीन सेंटरों में प्रसासन की व्यवस्था उनकी कमी बेसी के बारे से चर्चा की
जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चन्द्राकर ने कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की गंभीरता को बतलाया जिस प्रकार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी पर दूसरे राज्य में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को लाने की उत्तम व्यवस्था की साथ ही जो प्रवासी मजदूर केंद्र की विफलता के कारण पैदल चलने में मजबूर हुई उनके लिए भी अच्छी व्यवस्था करने में सफल हुई अच्छी व्यवस्था के कारण आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज स्वास्थ्य हो रहे हैं यह उपलब्धि कांग्रेस सरकार की उपलब्धि है। आखिर में पिथौरा के N. H. रेस्ट हाउस में जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर का आगमन हुआ जो कि संगठन के नए दायित्व मिलने के बाद प्रथम नगर आगमन था । जिसमे पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर अनंत सिंह वर्मा जी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया । संगठन को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष पिथौरा ठाकुर अनंत सिंह वर्मा औऱ सांकरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री आलोक क़ानूनगो से उनकी चर्चा हुई।
दौरा के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के साथ जिला कांग्रेस कमेटी महासमुंद के प्रभारी महामंत्री हरदेव सिंह ढिल्लो एवं लोकसभा महासमुंद आई टी उपाध्याय नितेन्द्र बैनर्जी अध्यक्ष महोदया के साथ सभी जगह शामिल रहे।
सराईपाली, बसना और पिथौरा बैठक मे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया बैठक मे मुख्य रुप से ब्लाक अध्यक्ष इश्तियाक खेरानी वरिष्ठ कांग्रेसी मनजीत सिंह सलुजा तौकीर दानी तनवीर सईद गौतम बंजारा मोनु खेरानी रज्जू छाबडा अफ्फु खेरानी प्यारेलाल साहु युनुस खत्री रमेश दास, ममता चन्द्राकर, सराईपाली शहर अध्यक्ष अमृत पटेल,ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष हेमसागर पटेल, गुरुबख्श आहूजा, टिकेश्वर पटेल,राम नारायण आदित्य ,लोकसभा अध्यक्ष आईटी सेल ज़फर उल्ला,ब्लॉक अध्यक्ष मनोरंजन भोई, लिलाकांत्त पटेल ,धीरज नायक, गोपाल अग्रवाल,दीपक शर्मा,राहुल बग्गा, सरपंच संघ अध्यक्ष हिरन,नेहरू, पुष्पेंद्र पटेल, सुरेश पटेल, मुकेश तांडी,संदीप अग्रवाल,संतलाल बारीक,राजेन्द्र नायक, इंद्रकुमार,अश्विनी साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर अनंत सिंह वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद, जिला महामंत्री हरदेव सिंह ढिल्लों ,पूर्व पार्षद प्रेम लाल सिंहा, जिला महामंत्री अरविंदर छाबड़ा, सांकरा ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कानूनगो, राजा बग्गा, सरजू तिवारी, दिनेश नामदेव, जिला सयुक्त महामंत्री लक्ष्मीकांत बबलू सोनी, घासी राम नायक पार्षद राजू सिन्हा, वीरेंद्र प्रधान हितेश विशाल दुर्वासा साहू सतीश भोई बसना, ताराचंद पटेल, आदि उपस्थित रहे ।