महाराष्ट्र में बस गिरी कुऐं में 9 मौत

नासिक. महाराष्ट्र में मालेगांव के पास मंगलवार शाम को रोडवेज की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में सवार 9 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 5गंभीर है। नासिक ग्रामीण की पुलिस अधीक्षकआरती सिंह ने बताया-9 शव बरामद किए गए हैं और 18 घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बचाव अभियान अभी भी जारी है, मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

बस नासिक से धुलिया जा रही थी। बस में 35 यात्री सवार थे। नासिक पुलिस ने बताया कि मालेगांव में बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने कुएं में गिर गई। यात्रियों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक ऑटो रिक्शा आ गया था। उसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई थी। घायलों को मालेगांव के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular