नई दिल्ली:- मारुति सुजुकी ने अपनी चर्चित कार Ciaz के नए अवतार को लॉन्च किया है. मारुति सुजुकी ने इस कार का Ciaz S यानी स्पोर्ट्स वेरियंट लॉन्च किया है. इस कार को BS6 इंजन के साथ लॉन्च किया गया है. यह कंपनी की 11वीं कार है जो BS6 लाइन अप में शामिल हुई है. सियाज़ का स्पोर्ट्स वेरियंट संगीरा रेड, प्रीमियम सिल्वर और पर्ल स्नो वाइट कलर स्कीम में उपलब्ध है. कार की कीमत दिल्ली शोरूम में 10.08 लाख रुपए है. मारुति सुजुकी सियाज़ एस में 16 इंच की ब्लैक फिनिश्ड ग्लॉस एलॉय व्हील्स उपलब्ध है.
इसके साथ ही, सियाज में 1.5-लीटर का BS6 पेट्रोल स्मार्ट हाईब्रिड टेक इंजन दिया है, जो 105hp का पावर जनरेट करता है. कार में टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एयरबैग्स, ईबीडी सहित एबीएस (ABS), ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कई खास फीचर्स मौजूद हैं. बीएस6 इंजन के साथ आने वाली Ciaz के अलग-अगल मॉडल की कीमत 8.31 लाख रुपए से 11.09 लाख रुपए तक है. मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि Ciaz की अपने कैटेगरी में 29 फीसदी बाजार हिस्सेदारी और 2.7 लाख उपभोक्ता हैं. हमारे ग्राहक सियाज का स्पोर्टी संस्करण चाहते थे. यही वजह है कि इसे लॉन्च किया गया है.