नई दिल्ली. सिख युवक की हत्या के मामले में पाकिस्तान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पाकिस्तान पुलिस ने दावा किया है कि घटना को मृतक की मंगेतर ने भाड़े के हत्यारों के जरिए अंजाम दिलाया क्योंकि वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी. देश के उत्तर पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में बीते 4 जनवरी को अज्ञात बंदूकधारियों ने रवींद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा कि सिंह की हत्या के मामले का पर्दाफाश कर दिया गया है और घटना की साजिश में शामिल 18 साल की मंगेतर प्रेम कुमारी को गिरफ्तार किया गया है. एक्सप्रेस ट्रिब्यून को एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कुमारी ने भाड़े के हत्यारों से सिंह की हत्या कराई क्योंकि वह उससे शादी नहीं करना चाहती थी.
तब उसकी मंगेतर ने रवींद्र को ठिकाने लगाने के लिए एक खतरनाक कदम उठाया. खैबर पख्तूनवा प्रांत के मर्दान में एक शॉपिंग मॉल में शूटर्स ने रवींद्र को गोलियों से उड़ा कर उसकी हत्या कर दी. रवींद्र सिंह की बॉडी को पेशावर में फेंक दिया गया. रवींद्र को ठिकाने लगाने की डील उसकी मंगेतर ने शूटर्स से 7 लाख रुपए में की थी जिसका कुछ एडवांस पेमेंट भी कर दिया गया था. बता दें कि पाकिस्तान के पेशावर में एक अज्ञात शख्स ने सिख युवक रवींद्र सिंह की हत्या कर दी थी. पाकिस्तानी पत्रकार हरमीत सिंह का भाई रवींद्र खैबर पख्तूनवा प्रांत के शांगला का रहने वाला था. वह मलेशिया में रहता था और अपनी शादी के लिए घर आया हुआ था. जिस समय उसकी हत्या की गई, वह अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने मॉल में गया हुआ था.