पटेवा (महासमुन्द):- तेंदूपत्ता तोड़ने गया युवक रामशरण ठाकुर उम्र 32 वर्ष निवासी रुमेकेल जंगल में अचानक भालु ने हमला कर दिया हमले में गंभीर रुप से घायल युवक को 112 से पटेवा सरकारी अस्पताल लाया गया और इसकी जानकारी पटेवा थाने में दर्ज कराई गई वन अमला अभी तक घटनास्थल नहीं पहुंचा है। ना ही पीड़ित को वन विभाग द्वारा किसी प्रकार राहत दी गई है।
- Advertisement -