बोर्ड 10+2 के रिजल्ट जल्द

(रायपुर):- माध्यमिक शिक्षा मंडल के दसवीं-बारहवी बोर्ड अब परीक्षा परिणाम बनाने का काम तेजी से जारी है लगभग दोनों परीक्षा के 35 लाख कॉपी का मूल्यांकन किया गया है।

आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक मंगा लिए गए हैं फिलहाल परीक्षा परिणाम जारी करने की प्रक्रिया जारी है लगभग आज से 10-12 दिन के अंदर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के गोयल ने बताया कि हर वर्ष मई की शुरुआत में परिणाम की घोषणा किया जाता। इस वर्ष कोरोना काल के कारण परीक्षा परिणाम जून में जारी होगा साथ ही कहा है कि जो परीक्षाएं नहीं हुई है, वो विषय बहुत कम है, वो परीक्षाएं होतीं

तो 1 लाख कापियां अधिक होती जो की परीक्षाएं नहीं हुई अगर छात्र उसी सब्जेक्ट का पेपर पहले परीक्षा भी नहीं दिया है, या उसमें फेल हुआ है तो उन्हें पासिंग अंक देकर पास किया जाएगा कोरोना काल में बच्चों के लिए शासन का उठाया कदम उचित होगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular