बेटी ने किया राज्य का नाम गौरवांवित


गरीब किसान की बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ में कर दिया मां- बाप की नाम रोशन पूरे प्रदेश में

बड़े-बड़े शहरों की स्कूल में भी पढ़ रहकर मंजिल नहीं मिलती है
प्राइवेट स्कूल में गांव की सरकारी स्कूल मैं पढ़ाई की बचपन से ट्यूशन नहीं किया कभी रुचिका सिंह बेटी ने

मध्य प्रदेश बड़ी खबर, किसान की बेटी रुचिका सिंह परिहार बनी सीए राजधानी व्यू सतना तेज बहादुर सिंह परिहार

सतना से 7 किलोमीटर दूर रीवा रोड में बैरिहा ग्राम की बेटी रुचिका सी. ए. बनी। रुचिका के पिता शिवेंद्र सिंह पूर्णतया किसान है उन्होंने अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मेहनत की। सुबह अपनी बाइक से गांव से सतना लाना और दोपहर में पुनः सतना से वापस खुद गांव लेकर जान उसके जीवन का प्रमुख हिस्सा बन गया है।

बचपन से अब तक गांव में ही रहकर रुचिका ने बिना ट्यूशन का सफर तय किया है। इसी दिन ने रुचिका सीए बना दिया। सीए की परीक्षा पास कर के गांव की माटी ओर सतना को गौरवान्वित करते हुए हर उस गरीब किसान परिवारों को प्रेरणा भी दी है

जो बेटियों पढ़ने के लिए बड़े बड़े शहर की चकाचौंध की ओर भेजने को सोचना है। रुचिका ने बता दिया लग्न हो तो गांव घर से भी मंजिल तक पहुचा जा सकता है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular