काबुल :- आज दक्षिणी अफगानिस्तान में हुए एक बम धमाके में आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। आज यानि बुधवार को हुई इस घटना में मारे गए लोगों में 6 बच्चे भी शामिल हैं। मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इस हमले में दो लोग घायल भी हुए हैं।
एक परिवार के लोग कार में सवार होकर दक्षिणी जिले से ग्रेश्क के लिए निकले थे, इसी दौरान फेंका गया एक बम आकर कार से टकराया जिसके बाद जोर का धमाका हो गया।
अब तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते के बावजूद अफगानिस्तान में अब भी तालिबान और आईएस के आतंकी सक्रिय हैं अफगानिस्तान में शांति के लिए अमेरिका ने तालिबान के साथ एक समझौते पर हस्ता किये थे।
इस समझौते के अनुसार वार्ता जारी रखने का भी प्रावधान है। जिसमें तालिबान भी शामिल होगा।