फौजी की पत्नी से ढाबा संचालक ने की बलात्कार की कोशिश

जनवरी 2020:- राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आज शुक्रवार सुबह बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है। पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि सुबह 9:30 बजे जब वह बर्तन धो रही थी ठीक उसी वक्त आरोपी रमेश सिंह घर मे जबरदस्ती घुस शरीर को छूकर छेड़छाड़ करते हुए पीड़िता को पलंग पर पटक बलपूर्वक कपड़े उतारकर बलात्कार करने की कोशिश करता है, पीड़िता के चिल्लाने पर मुँह को हाथ से दबा कर घर मे उपस्थित पीड़िता की बेटी को मारने की कोशिश करता है। पीड़िता लगातार ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाती रहती है,उसका साहस देख आरोपी रमेश वहां से फरार हो जाता है।

मंदिर हसौद थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता से मिली शिकायत के आधार पर नवागांव स्थित ढाबा संचालक रमेश सिंह के खिलाफ IPC की धारा 376,450,511 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही हो पाई है,वह घटना के बाद से ही फरार है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular