(रायपुर):- में एक बार फिर सड़क पर नोटों का बंडल मिला है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने नोटों को सैनिटाइज कर जब्त किया. इसी तरह 4 दिन पहले अनुपम नगर में सड़क पर 100-50 रुपए के नोट मिले थे.्ख् थाना इलाके में शंकर नगर स्थित हरिशंकर स्कूल के पास 50-50 रुपए के नोटों का बंडल मिला, पुलिस ने सैनिटाइज कर नोटों को जब्त किया, जिसमें कुल 1950 रुपए पाए गए. खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता शर्मा अली के मुताबिक सुबह 10 बजे के आसपास सड़क पर पैसे मिलने की सूचना पेट्रोलिंग टीम को मिली थी मौके पर जाकर नोटों के तो बंडल को सैनिटाइज कर जब्त कर लिया गया है. टोटल 1950 रुपए पाए गए हैं. नोटों के बंडल संदिग्ध हालत में मिले हैं, इसलिए इसकी मेडिकल टीम की जांच कराई जाएगी इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
वहीं टोल प्लाजा में रोज हजारों गाड़ियां आवागमन कर रही हैं। जहां अंतरराज्यीय नोटों का भी आदान-प्रदान किया जाता है वहां से भी हो वायरस का प्रसार हो सकता है शासन-प्रशासन कोई चिंता नहीं है। जो गाड़ियों से नोट टोल प्लाजा के जरिए प्राप्त होता है उसे सैनिटाइज करने का क्या व्यवस्था है केंद्र राज्य शासन आम जनता को यह बताए ?