(प्रदेश):- कुल 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई
एवं 372 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में
कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 20,078 है तथा एक्टिव मरीज़ों की संख्या 7,495 है।
रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है।
वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर।
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 20078 हो गई है।
इनमें से 12 हजार 394 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 7495 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 189 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- https://mns24news.com/दिल्ली-समेत-पूरे-देश-भर-मे/
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण
13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण(sankraman) से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों(Marriage) की मौत हुई थी दिल्ली में 23 जून कोरोना वायरस संक्रमित 3,947 मामले सामने आए हैं।
(जिला मुख्यालय) महासमुंद जिले में आज शनिवार 22 अगस्त को 03 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है।
इनमें पिथौरा विकासखण्ड से 02 और नगरीय निकाय सराईपाली से एक
परिवार कल्याण विभाग राज्य एण्ड बुलेटिन अनुसार।
महासमुंद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 303 हो गई है।
आज दो मरीज़ उपचार के बाद ठीक हो कर अपने घर जा चुके है।
इस प्रकार अब तक कुल 223 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। अभी 75 मरीज एक्टिव है।