पिथौरा, 29 जनवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कल हुए मतदान एवं मतगणना में जिला पंचायत की 5 सीटों में कांग्रेस और भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा। कल 9 सीटों की मतगणना के बाद निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य की 5 सीटों पर बढ़त बना चुके हैं, जबकि कांग्रेस के 2 एवं भाजपा के 2 प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंदियों से आगे हंै।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की जिला पंचायत की 9 सीटों की मतगणना मतदान के बाद कल मतदान केंद्र पर ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद हुई। मतगणना में जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रबल दावेदार कांग्रेस नेत्री उषा पटेल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब 11000 मतों से आगे हंै, वहीं क्षेत्र क्र 07 से लगातार जनपद चुनाव जीत कर इस बार भी जनपद चुनाव जीत चुके कारण दीवान की पत्नी हेमकरन दीवान आगे हंै। क्षेत्र 09 से कांग्रेस के बागी चन्दन माछु आगे है। क्षेत्र क्र 10 से प्रेम नायक (भाजपा)आगे बताई जा रही है, क्षेत्र क्र 11 से नम्रता जगत(निर्दलीय),आगे है। क्षेत्र क्र 12 से तारकेश्वरी गम्मयू (निर्दलीय), क्षेत्र क्र 13 से गीता रतन बंजारे,(निर्दलीय), क्षेत्र क्र 14 से श्याम तांडी(भाजपा),एवं क्षेत्र क्र 15 से भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश चौधरी को तीसरे नम्बर पर धकेलते हुए हेमचंद डोल चंद पटेल(निर्दलीय) ने अपने क्षेत्र में बढ़त बना ली है। चुनाव पूर्व माना जा रहा था कि किसानों की नाराजगी मतदान में दिखाई देगी। वह लगभग सच साबित हुई है। कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले बागियों के जीतने से कांग्रेस में टिकट वितरण पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।