पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी याचिका की अंतिम सुनवाई

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की जाति मामले को लेकर दायर समस्त हस्तक्षेप याचिका पर अंतिम सुनवाई मंगलवार को शुरू हुई। बहस अधूरी होने के कारण मामले की सुनवाई बुधवार को हो रही है। जस्टिस आरसीएस सामंत कि सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई जारी है। अजीत जोगी के जाति प्रकरण में हाईकोर्ट में तीन हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है, जिसमें एक याचिका जनजाति समाज के अध्यक्ष धन सिंह कवर, दूसरी याचिका जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साहू और तीसरी याचिका आयोग के सदस्य संत कुमार नेताम ने लगाई है। 

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular