पुलिस द्वारा गन्ने के ट्रेक्टर में लगवाया रेडियम

सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पंडातराई थाना पुलिस द्वारा परसवारा चौक पर गन्ना गाड़ियो पर लगाया गया रेडियम पट्टी

जिले में लगातार बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए पुलिस द्वारा अनूठा प्रयास किया जा रहा है जिससे आने वाले दिनों में जान की हानि को रोका जा सके

थाना प्रभारी जी द्वारा किसानो को व ट्रैक्टर चालको को समझाते हुए हर दिन गाड़ी में लाल कपडा व रेडियम लगाने की सलाह दिए

आज प्रमुख रूप से पांडातराई थाना प्रभारी सुश्री सुमिता यादव जी, किसान पुत्र रवि चंद्रवंशी, सहायक निरिक्षक सिन्हा जी, किसान श्री रामजी चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी, व समस्त पुलिस स्टाप, किसान भाई उपस्थित रहे

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular