(पारागांव):-पारा गांव में हाथियों का आतंक गांव अंदर घुस के दो ग्रामीणों को हाथी द्वारा घायल कर दिया गया।
आज सुबह 8/15 बजे पारागांव में दो दतैल हाथी पहुंचने से अफरातफरी मच जाने से एक महिला 36 वर्षीय लीलावती निषाद पिता स्वर्गीय रघुनाथ निषाद को सुड से उठा कर फेंक देने से घायल होने पर उपचार हेतु मेकाहारा रायपुर रिफर किया है इलाज के लिए तत्कालीन सहायता राशि 5000/₹ वन विभाग से दिया गया है उक्त जानकारी लिलवती के भाई भुनेश्वर निषाद ने दिया।
- Advertisement -