पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर टुटी कोरोना के चलते

(इस्लामाबाद) पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से डगमगा गई है। इस बीच अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए पीएम इमरान खान ने निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर पैकेज की घोषणा की है।mnsnews

साथ ही इमरान खान ने सीमेंट और स्टील को छोड़कर निर्माण के कई क्षेत्रों पर बकाया कर वापस लेने की घोषणा भी की। वहीं पीएम इमरान ने यह भी कहा कि गरीब और बेसहारा परिवारों के मदद के लिए उन्हें 12 हजार रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं। शुरुआती चरण में करीब 1.2 करोड़ परिवारों को यह मदद दी जाएगी। इस दौरान इमरान खान ने जानकारी दी कि ‘कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स’ में अभी तक 4,00,000 स्वयंसेवकों ने पंजीयन कराया है। यह राशि कोरोना संकट से निपटने में काम आएगा।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular