(इस्लामाबाद) पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से डगमगा गई है। इस बीच अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए पीएम इमरान खान ने निर्माण क्षेत्र के लिए बड़े पैमाने पर पैकेज की घोषणा की है।
साथ ही इमरान खान ने सीमेंट और स्टील को छोड़कर निर्माण के कई क्षेत्रों पर बकाया कर वापस लेने की घोषणा भी की। वहीं पीएम इमरान ने यह भी कहा कि गरीब और बेसहारा परिवारों के मदद के लिए उन्हें 12 हजार रुपये हर महीने दिए जा रहे हैं। शुरुआती चरण में करीब 1.2 करोड़ परिवारों को यह मदद दी जाएगी। इस दौरान इमरान खान ने जानकारी दी कि ‘कोरोना रिलीफ टाइगर फोर्स’ में अभी तक 4,00,000 स्वयंसेवकों ने पंजीयन कराया है। यह राशि कोरोना संकट से निपटने में काम आएगा।