धमतरी। नगरी में एक बाइक दुकान में भीषण आगजनी में 40 से अधिक नईं बाइक जलकर राख हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। आग की लपटें देखकर आसपास भी फैलने की आशंका से लोग भयभीत हो गए थे। लेकिन देर रात आग पर काबू पा लिया गया।
नगरी मेन रोड पर ये बाइक की दुकान है। इसी दुकान में गाड़ियां कुछ ठीक होने के लिए तो कुछ बिक्री के लिए रखी गयी थी। देर रात अचानक से दुकान में आग लग गई, आग की भयावह इतनी थी कि एक बाद एक बाइक जलकर राख हो गई। हादसें की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंचती, तब तक 40 से ज्यादा बाइकें जलकर राख हो गई थी। आग लगने की कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना की तप्तीश में जुटी है।