देश में 1 दिन में 40000 कोरोना संक्रमितों के मामले

देश में अब 11 लाख 18 हजार मरीज(patient) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

(दिल्ली):- देश में 1 दिन में 40 हजार 243 कोरोना (Corona) पॉजिटि(positive) मरीज मिले हैं। कोरोना से 24 घंटों में 675 मरीजों की मौत हुई है।

देश में अब 11 लाख 18 हजार मरीज(patient) कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। संक्रमण से कुल 27 हजार 503 मरीजों की मौत हो गई हैं। देश में 3 लाख 89 हजार से ज्यादा सक्रिय(active) मरीज हैं। देश(India) में 1दिन22 हजार 742 मरीज ठीक भी हुए हैं।

कोरोना के सबसे ज्यादा महाराष्ट्र(Maharashtra) में 9,518 मामले सामने आए. यहां अब तक 3 लाख 10 हजार 455 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं कोरोना से जुड़ी खबरों और

ओडिशा(Orissa) में कोरोना के 673 नए केस मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,110  हो गई है।

राजस्थान(Rajasthan) में कोरोना के 401 नए केस मिले हैं और 4 मरीजों की जान गई है इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना के 29,835 केस हो गए हैं।

कोरोना से अब तक 563 मरीजों की मौत हो चुकी है उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में कोरोना के मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए प्रदेश में 24 घंटों में 2250 नए केस सामने आए हैं इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 18,256 हो गई है।

कोरोना संक्रमित देशों का हिसाब देखा जाए तो अमेरिका(America) ब्राजील(Brazil) के बाद भारत(Bharat) का नंबर आता है। कोरोना मामलों की बढ़नेे की रफ्तार दुनिया भर में हमारा देश दूसरे नंबर में

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular