देश में लॉक डाउन के ढील से बढ़ सकती है मरीजों की संख्या कोरोना पे संडे विशेष खबर

(दिल्ली):- देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिए जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं का देश की सेनाओं ने सम्मान किया इस सम्मान पर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले देश के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक अस्पताल के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य जिससे हमारे हेल्थ वर्कर्स को मोटिवेशन मिलती है वह बहुत सराहनीय है और उसका स्वागत है।अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर जे सी पासी ने “लॉकडाउन में ढील के बाद हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोरोना के केस बढ़ेंगे क्योंकि बहुत से केस पहले रिपोर्ट नहीं हो रहे थे। आने वाले दिनों में मामलों की संख्या और बढ़ सकती है।  

mnsnews


आने वाले दिनों में संख्या और बढ़ सकती है। इस समय हम कोरोना की पीक स्टेज से ही गुजर रहे हैं।अब तक 9 मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी दी गई है, 1 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुका है। ऐसा नजर आ रहा है कि मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की मौजूदा स्थिति को हम चिंताजनक नहीं मान रहे हैं क्योंकि हमें उम्मीद थी कि ऐसा ही होगा पहले हमारे टेस्ट करने की क्षमता कम थी, अब हमारे टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि मामले बढ़ेंगे कोरोना के मामले बढ़ने से हमें चिंता नहीं है।हमारी चिंता यह है कि उनमें से गंभीर कितने होते हैं।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular