(दिल्ली):- देश भर में शनिवार को भारतीय तेल कंपनियों ने डीजल, पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी किया था 58 पैसा डीजल 59 पैसा पेट्रोल बढ़े थे।
पेट्रोल की 75.78 रुपया कीमत 0.62 पेट्रोल रुपये की बढ़त के बाद 75.78 रुपये लीटर मिलेगी। डीजल की कीमत में 0.64 रुपये की बढ़त के बाद अब आपको 74.03 रुपये लीटर चुकाना पड़ेगा।
इस कोरोना महामारी काल में डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमत जनता के लिए अभिशाप बनती जा रही है। 7 जून इतवार से देश की तेल कंपनी लगातार डीजल,पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है।
- Advertisement -