दिल्ली समेत पूरे देश भर में कोरोना का आंकड़ा

दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद

(देश) :- दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,250 नए मामले सामने आने के बाद

शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,58,604 हो गई है

यह भी पढ़ें- https://mns24news.com/दिल्ली-सरकार-ने-इन्हें-शर/

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस के कारण

13 मरीजों की मौत होने के साथ ही यहां अब तक संक्रमण(sankraman) से 4,270 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं, बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,215 नए मामले सामने आए थे जबकि 22 मरीजों(Marriage) की मौत हुई थी दिल्ली में 23 जून को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमित 3,947 मामले सामने आए थे

(महाराष्ट्र के मामले) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14,161 नए मामले सामने आए

और इसके साथ ही राज्य में इस वायरस(virus) से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 6,57,450 हो गई है

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 339 मरीजों की मौत हो जाने से

मृतकों की संख्या 21,698 हो गई है इस बीच 11,749 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों(Aspataal) से छुट्टी दे दी गई है इसके साथ ही स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4,70,87

(छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य बुलेटिन)

(कोरोना मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में राज्य शासन द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिलों की सूची)

(महासमुंद जिला)

21 अगस्त 2020 /- महासमुंद जिले में आज शुक्रवार को अब तक दस लोग कोविड- 19 की जाँच

रिपोर्ट में संक्रमित पाये गये हैँ। आज जिले में मिले दस प्रकरण में छह महासमुंद विकासखंड से है ।

जिसमें एक शहर से और पाँच लफ़िनखुर्द से है । एक बसना ब्लाक kurchundi से जो VY अस्पताल रायपुर में भर्ती है।

दो व्यक्ति पिथोरा सेजिसमें एक व्यक्ति केशरपुरबमहनी (kesharpurbamhni )से है ।

बागबाहरा ब्लाक से एक है ।जिसका एम्स में दुबारा जाँच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया।

इस प्रकार अब तक कुल दस लोग कोरोना पॉजिटिव जाँच रिपोर्ट आयी। स्वास्थ्य विभाग

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular