(प्रदेश):- टीकाकरण की प्रक्रिया बंद हो गई है कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने वैक्सीन की कमी को लेकर चिंता जताई है। छत्तीसगढ़ में टीका की कमी से जूझ रहा है। इस बीच खबर मिल रही कि रायगढ़ जिले में Covishiel का स्टाक खत्म हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीनेशन बंद हो गया है वहीं अब कल तक वैक्सीन पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढे= निःशुल्क होगा राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण
लगभग 1लाख 20 हजार डोज की जरूरत है। यहां जरुरतमंद मरीजों को मेडिकल कालेज में
कोवैक्सीन लगाई जा रही थी।वहीं अब स्टॉक की कमी के कारण टीकाकरण की प्रक्रिया बंद हो गई
Cabinet Minister अमरजीत भगत ने वैक्सीन की कमी को लेकर चिंता जताई ।मंत्री ने कहा
कि प्रदेश में सिर्फ डेढ़ दिन का कोरोना vaccine की डोज का स्टॉक बचा। जो बेहद ही चिंताजनक
है। राज्य में अब तक कोविड 19 वैक्सीन की 13 लाख 54 हजार 171 से अधिक डोज लगाई जा
चुकी है और कोविड 19 के लिए 54 लाख 29 हजार से अधिक सैंपल जांचे गए हैं। राज्य शासन
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा। छत्तीसगढ़ सहित
कुछ अन्य राज्य में 13लाख 54 हजार से अधिक कोविड 19 की वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी
है। जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, पहले लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 45 से 59
आयु समूह के व्यक्ति शामिल। 2लाख 79 हजार से अधिक हेल्थ केयर वर्कर को प्रथम
डोज,176303 को द्धितीय डोज, 2 लाख 5 हजार से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को प्रथम डोज, 87807 को द्धितीय डोज एव 4 लाख 86 हजार से अधिक बुजुर्गाें को एवं 1लाख 18 हजार से अधिक 45 वर्ष से अधिक के कोमार्बिड व्यक्तियों को प्रथम डोज कोविड 19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है।