जीएसटी घोटाला

(रायपुर):– छत्तीसगढ़ जीएसटी के प्रवर्तन शाखा ने लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम से 745.58 करोड़ रुपए का सर्कुलर ट्रेडिंग और बोगस बिल दिखाकर 118.47 करोड़ रुपए की कर चोरी पकड़ी है। संयुक्त संचालक गोपाल वर्मा के नेतृत्व में कि गई इस कार्रवाई में राज्य के 14 व्यवसायी जो असतित्वहीन और अकार्यशील हैं। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इन व्यवसाईयों ने छत्तीसगढ़ के अलावा देश के 14 अलग अलग राज्यों के व्यापारियों को बोगस बील जारी कर 118.47 करोड़ रुपए का टैक्स फॉरवार्ड किया जा रहा था। जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक विभाग के पास उपलब्ध व्यापारियों के पैन नंबर, मोबाईल नंबर के आधार पर ई-वे बील के मॉड्यूल्स के जरिए ट्रैकिंग की गई, जिसमें पता चला कि 14 राज्यों में 19 पैन नंबर का उपयोग कर के अलग अलग राज्यों में 58 पंजियन प्राप्त किए गए हैं। इनमें 21 मोबाइल नंबरों का प्रयोग किया गया है। इन डेटाबेस के आधार पर ही इस बात का खुलासा हुआ है कि व्यवसाइयों द्वारा अपनी ही फर्मों के बीच बोगल बिलिंग की गई है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular