जिला पंचायत निर्वाचित सुची

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13, 14 व 15 के नतीजे आ चुके है. क्षेत्र क्रमांक 15 से हेमचंद पटेल, 14 से श्याम तांडी और 13 से गीता रतन बंजारे की जीत हुई है. 

 क्षेत्र क्रमांक 14 के  श्याम तांडी को विगत चुनाव में बीजेपी की तरफ से  विधानसभा का टिकट मिला था, लेकिन उनकी करारी हार हुई थी. इसके बाद जिला पंचायत चुनाव में इन्हें भाजपा ने अपना समर्थित प्रत्याशी बनाया था जहाँ उन्हें जीत मिली.

वहीं क्रमांक 15 जिसपर सबकी निगाहें थी, पूर्व बसना विधायक एवं संसदीय सचिव रूपकुमारी चौधरी के पति ओम प्रकाश चौधरी को भाजपा ने अपना चेहरा बनाया था लेकिन वे कमाल नहीं कर पाए .जबकि भाजपा की वर्तमान जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी है इसके बाद भी इस क्षेत्र से इन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular