छात्र ने की सिये की परिक्षा पास

चाम्पा: सक्ति। सक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म कृष्णा टैक्सटाइल्स के मनीष देवांगन ने चार्टर्ड अकाउंटेंट सीए की परीक्षा में सफलता अर्जित की है, मनीष देवांगन की सफलता पर उनके परिवारजनों इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां प्रेषित की है तो वही देवांगन समाज में भी मनीष की सफलता पर काफी हर्ष व्याप्त है एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने पर मनीष ने कहा कि वह निरंतर पढ़ाई के क्षेत्र में अपने गुरुजनों एवं परिवारजनों के आशीर्वाद एवं सहयोग से इस सफलता को हासिल कर पाए हैं एवं वे आगे और अधिक उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होना चाहते हैं मनीष देवांगन की सफलता पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है तो वहीं मनीष की सफलता पर देवांगन समाज एवं देवांगन रिश्ता वैवाहिकी के इंजीनियर विवेक देवांगन ने भी उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular