रायपुर। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार को एक साल पूरे हो चुके हैं. जिसको लेकर पूरे प्रदेश में सरकार के किए हुए कामों की जमकर तारीफ हो रही है. एक साल पूरा होने पर अलग-अलग तरीके से लोग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दे बधाई रहे हैं. मंगलवार को राजधानी के कटोरा तालाब गार्डन में तीन कलाकारों ने मुख्यमंत्री की बहुत ही सुंदर रंगोली बनाई है. इस खूबसूरत रंगोली के माध्यम से सीएम को बधाई दी गई है. इससे भी खास बात ये है कि इस रंगोली को देखने खुद सीएम भूपेश बघेल करीब 12:30 बजे के आसपास कटोरा तालाब गार्डन पहुंचने वाले हैं. जहां पर सीएम का भव्य स्वागत करने की तैयारी की जा रही है.