छत्तीसगढ़ में नए 16 कोरोना पॉजिटिव

(राजधानी):- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 6 पॉजिटिव कोरोना मरीज़ की हुई पुष्टि है सभी मज़दूर हैं और बाहर से कुछ दिनों पहले आये हैं। पॉजिटिव कोरोना मरीज़ 6 में से 3 लवन, 2 दरचुरा (सिमगा) और 1 धाराशिव(बलौदाबाजार) से हैं। धाराशिव का मरीज़ जिला कोविड हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। लवन के 3 मरीज लवन के कॉलेज में और दरचुरा के मरीज ग्राम के स्कूल में क्वारंटाइन में हैं। सभी 6 मरीज़ों को इलाज के लिए रात में ही एम्स रायपुर भेजा जा रहा है। सभी मज़दूर वर्ग से हैं और दीगर प्रांत से कुछ दिनों पहले आये हैं। दो एम्बुलेंस मरीज़ों को लेने रवाना हो गई है एक एम्बुलेंस लवन और दूसरा दरचुरा। एम्बुलेंस मरीज़ों को क्वारंटाइन सेंटर से सीधे एम्स रायपुर ले जाएंगे। बालोद में 7 मामला वही कवर्धा 1राजीम 1 मामला सामने आया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular