रायपुर में कुल 8, बालोद में 14, दुर्ग में 10, राजनांदगांव में 10, कर्वधा में 8, बलौदाबाजार में 8, गरियाबंद में 1, बिलासपुर में 8, रायगढ़ में 5, कोरबा में 42, जांजगीर में 14, मुंगेली में 3, सरगुजा में 3, कोरिया में 1, सूरजपुर में 7, बेमेतरा में 1, कांकेर में 3 मरीज मिला है।
प्रदेश में कोरोना के 16 नए मरीज और मिले हैं।12 कोरबा, में 3 कांकेर से बेमेतरा 1 मरीज की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 86 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या जो डराने वाली है। 45,522 प्रदेश में अब तक कोरोना के संभावित मरीजों का सैंपल लिए गए हैं 42,618 की रिपोर्ट आई निगेटिव अभी तक राज्य में 132 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। 2,776 नमुनो जांच जारी है।
59 मरीजों को ठीक कर घर भेज दिया गया है और 73 मरीजों का इलाज चल रहा है।