(कवर्धा):- कवर्धा में 6 कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले 80 ग्रामीणों का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया है। इनमें समनापुर गांव में पोस्टेड वन रक्षक भी शामिल है। वन रक्षक का पूरा परिवार भी क्वारेंटाइन में भेजा गया है। समनापुर, रेंगाखार से कुल 28 लोगों का सैंपल भेजा गया था। 14 का रिपोर्ट आना अभी बाकी है। छत्तीसगढ़ में एक साथ 14 मरीज मिले हैं। इनमें दुर्ग से 8 और कवर्धा से 6 हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं।
इन्हें पहले ही क्वारेंटाइन कर रखा गया था। वहीं सोमवार को रायपुर में भी एक और मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में अब मरीजों की संख्या 22 पहुंच गई है।