(जिला मुख्यालय) तुमगांव:-मृतक संतोष यादव उम्रर 30 वर्ष निवासी भाटापारा तुमगांव पिता कमल यादवल अपनी बाइक क्रमांक सीजी 06 जीआर 6502 से तुमगांव की ओर जा रहा था। हाइवा क्रमांक cg10 सी 6054 यह हाईवा महासमुंद की ओर जा रही थी दोनोंं में चिराई नार के पास आमने सामने भिड़ंत बाइक सवार की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई तुुमगांव टी. आई द्वारा मिली जानकारी के अनुसार
- Advertisement -