चिटफंड कंपनी के निदेशक भुवनेश्वर गिरफ्तार

बेमेतरा: जिला पुलिस ने चिटफंड कंपनी निर्मल इंफ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड {एनआईसीएल} के निदेशकों को गिरफ्तार कर लिया है आरोपियों को ओडिशा के भुवनेश्वर से बेमेतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर के लाया है, इन पर आरोप है कि जिले में निवेशकों से लाखों ₹. का निवेश कराकर वर्ष – 2017 में कंपनी बंद कर दी गई। आरोपी कंपनी को बंद करके फरार हो गए थे इनके खिलाफ बेमेतरा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के अलग-अलग थानों में ठगी का जुर्म दर्ज है पुलिस को इनकी तलाश लंबे समय से थी बेमेतरा पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ प्रदेश भर के रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, सूरजपुर, बलौदाबाजार जिले में भी अनेक जुर्म दर्ज हैं। वर्ष – 2013 से वर्ष – 2017 के बीच बेमेतरा जिले में कार्यरत {एनआईसीएल} चिटफंड कंपनी ने जिले के निवेशकों से लाखों ₹. निवेश कराया था, चिटफंड कंपनी का मुख्य कार्यालय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में था कंपनी ने निवेशकों से रकम 06 साल में दोगुनी करने का प्रलोभन देकर निवेश कराया था, पर वर्ष – 2017 में उपरोक्त चिटफंड कंपनी ने निवेशित रकम का दोगुना भुगतान करने के बजाय निवेशित रकम को लेकर कंपनी का कार्यालय बंदकर प्रदेश के अन्य जिलों के निवेशकों से करोड़ों ₹. लेकर फरार हो गये थे।

अप्रैल – 2017 में हुई थी पहली एफआईआर बेमेतरा में दर्ज :

कोतवाली थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि मामले में 16 अप्रैल वर्ष – 2017 को {एनआईसीएल} चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह चौहान एवं कंपनी के अन्य डायरेक्टरों के विरूद्ध बेमेतरा थाने में धारा 420, 34, 3, 4, 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था इसके बाद भुवनेश्वर से अन्य 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर बीते 16 जनवरी को बेमेतरा लाया गया।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular