तुमगांव :- कल सुबह अध्यक्ष श्री राकेश चन्द्राकर जी उप अध्यक्ष श्री पप्पू पटेल जी पार्षद श्री धर्मेन्द्र यादव जी गजेन्द्र साहू जी शेलेन्द्र सेन जो द्वारा नगर के तालाब की स्थिति और आवास योजना जिन गरीबो का नही बन पाया तथा राज्य सरकार के द्वारा घर का पट्टा के लिये आये अधिक राशि वसूली के लिए नोटिस आम लोगो को दिया जा रहा है तथा मुक्ति धाम पर चल रहे बोन्ड्रीवाल के काम की गुणवत्ता का चेक किया गया तथा गुणवत्ता सही न पाए जाने पर काम को रूकवाया गया तथा ठेकेदार को जल्द ही नोटिस देने का आदेश दिया गया एवम अन्य जन समस्याओ का निरक्षण किया गया तथा जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण करने पर नगर वाशियो से चर्चा की गई जहा नगर के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे