गांजा तस्करों को धर दबोचा तुमगांव पुलिस ने बड़ी सफलता

(महासमुंद)तुमगांव :-पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महासमुंद श्री नारद कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने लगातार पेट्रोलिंग तुमगांंव पुलिस को मुखबिर के जरिए जानकारी मिली थी कि बसना की ओर से दो युवक बाइक से रायपुर की ओर गांजा ले जा रहे हैं।

mnsnews

सूचना पर तुमगांव पुलिस की टीम ने अमावस मोड़ के पास घेराबंदी के दौरान नीले रंग के बजाज एवेंजर बाइक क्रं सीजी 04 के 5222 के चालक को रूकवाया गया। तलाशी के दौरान युवकों के पास 2 किलो गांजा बरामद(1)12000 मुल्य
(2)नगदी 1800 रुपए
(3) realme तथा vivo का 02 नग मोबाइल किया गया। वहीं बाइक सवार युवकों ने अपना नाम सुदामा साहू सडडू रायपुर व चिंटू भोई निवासी सिंधेकला जिला बलांगीर ओडिशा बताया। अपराध क्रमांक49/20 धारा 20(b)NDPS की कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular