दिल्ली:- इस वायरस से बचने के लिए केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें एक के बाद एक कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है।
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने द्वारा जारी आदेश के अनुसार बी और सी श्रेणी के 50 प्रतिशत कर्मचारी रोजाना कार्यालय आएंगे और बाकी के बचे हुए 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कर्मचारी बारी-बारी से घर से और दफ्तर में काम करेंगे।
सरकार का यह आदेश चार अप्रैल तक लागू रहेगा। वहीं जो काम करने के घंटों में अभी किसी तरह का बदलाव नहींं किया है।
बता दें कि देश में आज कोरोना वायरस से चौथी मौत हो गई है। दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद पंजाब में कोरोना से संक्रमित शख्स ने दम तोड़ा है। वहीं देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 167 हो गई। इनमें 25 विदेशी शामिल है।