(भोपाल):- निसर्ग चक्रवात तूफान की वजह से 3 और 4 जून को मध्यप्रदेश के कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है । इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और भोपाल संभाग के जिले तूफान से प्रभावित होंगे। प्रभावित इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में भी इस तूफान का मिलाजुला प्रभाव रहेगा तेज हवाओं और बारिश का असर हमारे राज्य में देखने को मिलेगा।
एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। मछुआरों को साफ निर्देश दिया गया है कि समुद्र तट पर ना जाएं।110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से यह चक्रवाती तूफान मुंबई और गुजरात के ऊपर ज्यादा अटैक करेगा। मौसम विभाग ने बताया
एन.डी.आर.एफ की 13 और एस.डी.आर.एफ की 6 टीमें तैनात की गई है।