कोरोना का टेस्ट अब होगा सिर्फ 5 मिनट में

(बाम्बे):- कोरोना वायरससंकट के हालात में एक अच्छी खबर आई है. कोरोना की जांच के लिए अमेरिकी कंपनी एबॉट की ओर से बनाई गई रैपिड किट (सिर्फ 5 मिनट में कोरोना की जांच करती है)18 अप्रैल तक भारत में आ सकती है। आपको बता दें कि एबॉट की जांच किट सिर्फ पांच मिनट में कोरोना पॉजिटिव बता देती है और निगेटिव की रिपोर्ट 13 मिनट में आते हैं।इस किट की खास बात यह है कि यह किट इतनी हल्की और छोटी है कि इसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना बेहद आसान है. इसे उन अस्पतालों के बाहर लगाया जा सकता है कि जहां संक्रमण के काफी ज्यादा मामले सामने आ रहें हैं।
अमेरिकी रेग्युलेटर USFDA भी इस टेस्ट किट की स्वीकृति दे चुकाकोरोना वायरस के इलाज को लेकर वैक्सीन कब तक आएगी इसकी कोई स्पष्ट सीमा नहीं है।

mnsnews

कई देश कोरोना वायरस से निपटने के लिए दवा बनाने की कोशिश में जुटे हैं लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई है।इसके जवाब में विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर कोरोना वायरस का इलाज ढूंढ लिया गया तो भविष्य में इसे फैलने से रोका जा सकता है। इसराइल ने इसकी वैक्सिंग बनाने का दावा किया है। अभी के हालातों में या बीमारी विश्व को अपने घुटनों में लाकर खड़ा कर दिया है।

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular