कजाकिस्तान में प्लेन क्रेश

कजाकिस्तान में बेक एयरलाइन का हवाई जहाज क्रैश हो गया है। अल्माटी हवाई अड्डे पर टेक ऑफ के वक्त विमान दो मंजिला इमारत से टकरा गया। घटना के वक्त विमान में 100 यात्री सवार थे। जिनमें से कुछ यात्रियों को बचा लिया गया है। घटनास्थल पर आपातकालीन सेवाएं मौजूद हैं।

. इस घटना में अब तक कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट से टेकऑफ करते ही विमान पास में ही एक दो मंजिला इमारत से टकरा गया. इस विमान में क्रू मेंबर सहित 100 लौग सवार थे.

- Advertisement -

Similar Articles

Advertisment

advertisement

Most Popular