(जिला मुख्यालय):- दतैल कल रात्री में गांव मोहकम खड़सा के धान फसल को नुकसान पहुंचाया है एवं अभी कक्ष क़ंमांक 8 एवं 9 में होने की संभावना है। इस क्षेत्र के किसानों में खड़ी फसल को लेकर चिंता व्याप्त है। किसानों द्वारा हाथियों के नियंत्रण के लिए वन विभाग और शासन से गुहार लगाया जा रहा है। अभी तक के सारे प्रयास सिफर हैं।
- Advertisement -