(जिला मुख्यालय):-एसी फ्रीज दुपहिया वाहन मरम्मत निःशुल्क बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, महासमुंद में बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित है। बड़ौदा आरसेटी के निदेशक ने बताया कि इस संस्थान के माध्यम से जिले के युवाओं को आगामी 01 मार्च 2021 से एसी फ्रीज रिपेयरिंग और 25 मार्च 2021 से ग्रामीण व शहरी युवकां के लिए 30 दिवसीय दोपहिया वाहन मरम्मत का निःशुल्क आवासीय व भोजन सहित प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। वे जल्द से जल्द निश्चित तिथि
यह भी पढे = महासमुंद-सिरपुर क्षेत्र का एक दंतैल आज
से पूर्व काॅल करके या संस्थान में पहुॅंचकर पंजीयन करवा कर प्रशिक्षण का लाभ ले सकते हैं।
प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षणार्थियां की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें बी.पी.
एल.राशन कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकापी, पासपोर्ट साइज की 3 फोटों सहित दस्तावेज अपने साथ
ले कर आना होगा। प्रशिक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए कमलेश पटेल के मोबाईल नंबर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता के मोबाईल नम्बर 93402-81974पर संपर्क सकते हैं
(दंतेवाड़ा रोजगार मेला का आयोजन 24 फरवरी को)
(दंतेवाड़ा):- संकल्प योजना के तहत् जिले में 24 फरवरी को जिला रोजगार अधिकारी दन्तेवाड़ा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के समन्वित प्रयास से विकासखण्ड गीदम में रोजगार मेला आयोजित किया जाना जिसके तहत् दन्तेवाड़ा जिले के समस्त निजी संस्थानों/फर्मो/कम्पनी/हॉटल दुकान/गैरेज/शोरूम आदि से आग्रह किया गया है कि यदि वे कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते है आमंत्रित हैं एवं अपनी मांग पर 23 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते है।
उक्त मेला में नियोजकों को एक प्लेटफार्म दिया जावेगा जहां पर नियोजक अपने लिए
योग्यध्अनुभवी आवेदकों का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगा
अधिकारी संपर्क नं. 9407610478 एवं सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण संपर्क नं. 9406334109 से संपर्क किया जा सकता है ।