(आवेदन 30 दिसम्बर तक मंगाए गए)
यह खबर भी पड़ें = बम्भफर भर्ती के अवसर 309 पदों पर देखें
नियमानुसार आरक्षित श्रेणियों और दिव्यांगजनों के लिए भी पद आरक्षित । खुली सीधी भर्ती में किसी भी
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समतुल्य उपाधि रखने वाली महिलाएं आवेदन कर सकती हैं।
परिसीमित सीधी भर्ती के लिए केवल विभाग में 10 वर्षों से सतत् कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ही
आवेदन के लिए पात्र होंगी।रायपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में पर्यवेक्षक के 200 पदों पर होगी
भर्ती आवेदन करने की प्रक्रिया 3 दिसम्बर से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 30 दिसम्बर 2021 को
रात 11.59 बजे तक व्यापम की वेबसाईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को 50
रूपए शुल्क के साथ 31 दिसम्बर से 2 जनवरी 2022 तक त्रुटि सुधार का समय दिया । परीक्षा
23 जनवरी 2022, रविवार को दो पाली में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12.15
बजे तक खुली सीधी भर्ती और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे परिसीमित सीधी भर्ती
हेतु परीक्षा का आयोजन होगा। विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल की वेबसाईट https://vyapam.cgstate.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
महासमुन्द न्यूज़ सर्विसेस आपको अनेक प्रकार के रोचक समाचार से अवगत कराते रहेगी पाठकगण अपना प्यार हमारे न्यूज़ चैनल पर हमेशा बनाये रखे न्यूज़ के लिए मेल करे mnsnews.msmd@gmail.com Contact no 9425205847